HELLO DOSTO
(DIAMOND-FACTS)
आज हम जानेंगे DIAMOND-हीरा के बारे मै इसकी खूबियों के बारे मै और थोड़ा इसके इतिहास
के बारे मै ये कहा से आता हे और किन -किन चीज़ो में इस्तेमाल होता है !
भारत का सबसे वज्नीला हीरा -
अगर हम भारत के सबसे वज्नीले हीरे की बात करे तो उसका नाम है (ग्रेट मुग़ल) जो की
गोलकुंडा की खान से सन -1650 मै बरामद हुआ जिसका वज़न 787 कैरट था
यानी कोहिनूर से करीबन छह गुनाह भारी था
यह भी कहा जाता है की कोहिनूर हीरा (ग्रेट मुग़ल) का ही एक अंश है
वक्त गुजरने के साथ ही अंत में इसका वज़न 280 कैरट रेह गया था
नादिरशाह के खज़ाने का ये हीरा आज कहा है किसी को नही पता !
इसी तरह भारत देश के कई बेष कीमती हीरे आज भी लापता है जिनके बारे मे शायद ही किसी को मालूम हो
उन के नाम ये है
नाम कैरट
(1) ग्रेट मुग़ल ----- 280
(2) ओरलोव ------ 200
(3) द रीजेंट ----- 140
(4) ब्रोलिटी ऑफ़ इंडिया --90.8
(5) अहमदाबाद डायमंड --78.8
(6) द ब्लु होप ----- 45. 52
(7) आगरा डायमंड ---- 32.2
अब बात करते है DIAMOND-हीरे की कुछ अमेज़िंग बातो के बारे मै जो शायद ही आपको मालूम होंगी -
(1) हीरा प्रकर्तिक पदार्थो मै सबसे कठोर है
(2) हीरा और कोयला दोनों कार्बन से ही बनते हे
(3) ज़्यादातर मिलने वाले हीरे 1 से 3 अरब साल पुराने होते हे
(4) केवल 1 हीरा ही दूसरे हीरे पर खरोच ला सकता हे
(5) अगर DIAMOND-हीरे को 763 डिग्री सेलसियस पर गर्म किया जाए तो ये कार्बनडाई -ऑक्साइड
मै बदल कर गायब होजाएगा !
DIAMOND-हीरा कहा से आता है-
संसार में केवल तीन देश ऐसे है जहा से हीरा प्राप्त किया जाता है !
(1) भारत
(2) दक्षिण -अमेरिका
(3) दक्षिण - अफ्रीका
सबसे पहले हीरा भारत में ही प्राप्त हुआ था पर अब (दक्षिण - अफ्रीका) मै सबसे ज़्यादा हीरा निकलता है!
DIAMOND हीरे के रंग -
नीला - लाल -पीला - हरा - काला - सफेद
इन सभी रंगो में सफेद रंग को सबसे अच्छा और आकर्षक माना जाता हे ज्वेलरी और रिंग में भी सबसे ज़्यादा इसी रंग का इस्तेमाल होता हे सफेद रंग जितना पारदर्शी और साफ़ हो तो उसकी कीमत उतनी ही ज़्यादा होती है !
ब्लैक DIAMOND हीरे का उपयोग -
काले हीरे का उपयोग कांच काटने में - दूसरे हीरे को काटने में - हीरे पर पोलिश करने में - तथा चट्टानों में छेद करने के लिए किया जाता हे !
आज के लिए बस इतना ही अगली पोस्ट में हम जानेंगे कोहिनूर हीरे के बारे में तो तब तक के लिए
GOOD BYE